आओ साथी मिलकर हम सब खेले खेल खिलौने

💐शीर्षक - आओ साथी मिलकर हम सब खेले खेल खिलौने l

आओ साथी मिलकर हम सब खेले खेल खिलौने l
खेल -खेल में हम सीखेंगे चीजें और बातें नये नये l
कुछ खिलौने मै बनाऊ, कुछ तुम भी बनाना l
कुछ मै तुम्हें सिखाऊ, कुछ तुम मूझे सिखाना l
आओ साथी हम सब मिलकर खेले खेल खिलौने l
हरे, पिले, नीले, लाल, गुलाबी जाने कितने रंगों के l
रंग - बिरंगे ए खिलौने हमको लगते है सबसे प्यारे l
आओ साथी मिलकर हम सब खेले खेल खिलौने l
राजा, मुन्नी, कमला, गीता, मोहन आओ सारे साथी l
अपनी पसंद के ले लो इनमें से हिरण, भालू, हाथी l
आओ साथी मिलकर हम सब खेले खेल खिलौने l

लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)