मेरा भारत महान

🙏🏻शीर्षक : मेरा भारत महान


अनेकता में एकता, हमारे देश की पहचान है l
अलग-अलग भाषा,धर्म,संस्कृति इसकी शान है l
मेरा भारत महान है l


सर पर इसके मणीमुकुट सा हिमालय का ताज है l
चरणों की वंदना में अरब सागर, बंगाल की खड़ी,हिन्द महासागर है l
मेरा भारत महान है l


पूरब में भारत माता का लहराता सतरंगी आँचल है l
पश्चिम में आशीष वरमुद्रा दहाड़ते सिंह का गर्जन है l
मेरा भारत महान है l


नदियां प्यारी सारी इसकी,मानो नसों का जाल है l
बीच कमर में, पर्वतों की करधनियाँ भी कमाल है l
मेरा भारत महान है l


 तरह-तरह के वन और उपवन इसके सोलह श्रृंगार है l
 तरह तरह के ज्ञान-विज्ञान,रत्न, औषधियों का भंडार है l
मेरा भारत महान है l

भारत का गणतंत्र विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है l
सब यहाँ जाति,धर्म,भाषा,शिक्षण, विचार के लिए स्वतंत्र है l
मेरा भारत महान है l


 खुशी मनाने के लिए यहां हजारों तीज और त्यौहार है  l
 दुश्मनों से लोहा लेने के लिए भी वीर सदा तैयार हैं l
मेरा भारत महान है l


 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली,छत्तीसगढ़
26/01/2022
 (प्रमाणित किया जाता है कि यह मेरी स्वरचित और मौलिक रचना है )

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)