सुभाष चंद्र बोस

🙏🏻शीर्षक  : सुभाष चंद्र बोस

23 जनवरी को जन्म हुआ, उड़ीसा के कटक में  l जाने गये नेताजी के नाम से,सुभाष पूरे विश्व में l
देशभक्त,वीर सेनानी, रहते थे सदा पूरे जोश में l
तेज था पिता जानकीनाथ,मां प्रभावती के पालन में l


 देश प्रेम,साहस,स्वाभिमान की भावना बचपन से l
 लगे रहे सदा ही भारतीयों को एकजुट करने में  l
 आजाद हिंद फौज को गढ़ा जापान के सहयोग से l
 राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता सर्वोपरि,भिज्ञ इस मूल मंत्र से l


सहे कारावास के कठोर दंड,स्वतंत्रता संग्राम में l
 डटे रहे सुभाष सदा देश के आन,बान,सम्मान में  l
प्रेरित रहे विवेकानंद और अरविंद घोष के काम से l
अंग्रेजों को नाको चने चबाये,जापान,जर्मनी के साथ से l


 जय हिंद के नारे से जोश भरते रहे हिंदुस्तानियों में l
 तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा,नारा गूंजा आसमान में l
पूरा जीवन झोंक दिया उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में l
अनेकों दंड,कारावास,कष्ट सहते रहे इस दौरान में l



प्रेरित किया युवाओं को सुभाष ने अपने कर्मों से l
देश हित में कार्य करते रहे,ऊपर उठ सब धर्मों से l
देश आहत,उनके विमान दुर्घटना में शहीद होने से l
प्रेरित करते रहे देशभक्तों को अपने जीवनकर्मों सेl


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है