विद्या दान

💐शीर्षक : विद्या दान 💐

विद्या दान गुरु है करता,
 शिष्य की झोली ज्ञान से भरता  l
 गुरु होता है बड़ा उपकारी,
 दूर करे अज्ञानता हमारी  l


गुरु पर मैं जाऊं बलिहारी,
 सच्चा गुरु ही है हितकारी l
 इस बात में नहीं कोई दो राय,
 गुरु का लोहा माने दुनिया सारी l


 गुरु की महिमा वेदों ने भी गाई ,
 बात नहीं किसी ने  ये झूठ लाई l
 गुरु का तब ही मान बढ़े भाई,
जब विद्या पाकर हम करें भलाई l



लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है