कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1
प्रश्न और उनके जवाब *आपके पास थोड़ा समय है*😊😊🙏 *दिनांक 29.04.2021 दिन गुरूवार के चर्चा परिचर्चा का यह अंश.....* *केश स्टडी-1*---- *कक्षा पहली में अशोक नाम का बच्चा भर्ती होता है लेकिन तीसरी कक्षा तक पहुंचने तक शिक्षक और छात्र के बीच का अपनापन लगभग समाप्त हो जाता है, यहाँ तक कि बच्चा स्कूल आना ही बंद कर देता है!!* *प्र.1 - अशोक स्कूल क्यों छोड़ा??* *प्र.2 - शिक्षक द्वारा अशोक जैसे बच्चों के लिए और क्या क्या किया जा सकता था??* *प्र.3 - जिस तरह अशोक की स्थिति थी वैसे ही नौकरी में आने के कुछ समय बाद शिक्षक की रुचि कक्षा कक्ष में कम क्यों हो जाता है?* *प्र.4 -कक्षा कक्ष में शिक्षक की रूचि हमेशा बनी रहे इस हेतु आपके विचार!!* *अपने विचार जरूर रखें*🙏🙏 जवाब 1. जब बच्चे स्कूल आते हैं. उन्हें लगता है कि स्कूल में भी उन्हें घर के जैसा माहौल मिलेगा जहां उन्हें खेलने कूदने अपने विचार अभिव्यक्त करने की आजादी होगी. उसे घर में जैसे बड़ों का मार्गदर्शन मिलता है स्कूल में भी मिलेगा. किंतु हमारी शाला परिसर का माहौल स्कूल से बिल्कुल भी न होता है यहां बच्चे बहुत...
Comments
Post a Comment