लौह पुरुष को मेरा शत-शत नमन

💐कविता💐


 लौह पुरुष को सत सत नमन


जिसने सन् अटठारह सौ संतावन में जन्म लिया गुजरात में,
 अपने अधिकारों के विरुद्ध आंदोलन किया शिक्षा काल में,
 उन लौह पुरुष को मेरा शत-शत  नमन........


 जो प्रथम गृह मंत्री  नियुक्त हुए नेहरू शासनकाल में,
 सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण शामिल है इनके ऐतिहासिक कार्य में,
 उन लौह पुरुष को मेरा शत-शत  नमन........


जिसने उल्लेखनीय कार्य किया भारत को आजाद कराने में,
 भारत को जिसने विशाल और अखंड बनाने की कल्पना की अपने मन में,
उन लौह पुरुष को मेरा शत शत नमन.......


 संपूर्ण भारत को अखंड  बनाया जिसने अपने अथक परिश्रम से,
 अपने दूरदर्शिता और अटल निश्चय से लौह पुरुष कहलाए इस जहान में,
 उन लौह पुरुष को मेरा शत-शत नमन.....



 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है