अहसासों के रंग

*शीर्षक :- अहसासों के रंग 


अहसास दर्द का,अहसास मरहम का l
अहसास विरह का, अहसास मिलन का l
एहसास गम का,एहसास खुशी का l
एहसास पराएपन का,एहसास अपनेपन का l
एहसास दूरियों का,एहसास नजदीकियों का l
 एहसास भूख का और एहसास प्यार का l
 एहसास फूलों का,एहसास उसकी सुगंध का l
एहसास मनमीत का एहसास उसकी प्रीत का  l
एहसास शक्ति का,एहसास विरक्ति का  l
 एहसास ईश्वर का एहसास उसकी भक्ति का  l
 एहसास भावनाओं का,एहसास संवेदनाओं का l
 एहसास साकार का, एहसास अहंकार का l
 एहसास दूरियों का एहसास नज़दीकियों का  l
एहसास पश्चाताप का,एहसास विश्वास का l
एहसास धर्म का,एहसास कर्म का l
एहसास कुमार्ग का, एहसास सन्मार्ग का l
एहसास पथ का,एहसास पथभ्रष्ट का l
एहसास निराशा का,एहसास आशा का l
एहसास बुरे होने का,एहसास भले होने का l
एहसास असत्य का,एहसास सत्य का l
एहसास मैं होने का,अहसास हम होने का l
एहसास अति का, एहसास कमी का l
एहसास क्रोध का,एहसास मोह का l
एहसास भय का , एहसास अभय का l
एहसास हार का,एहसास जीत का l
एहसास घृणा का, एहसास ममता का  l
यह एहसास ही तो है जो हमें सजीव बनाते हैं l
यह एहसास ही तो है जो मानव को मानवता का एहसास कराते  हैं l
यह एहसास ही तो है जो हमें प्रीत की रीत समझाते हैं  l
यह एहसास ही तो है जो हमें कर्मशील, कर्मयोगी बनाते हैं l
यह एहसास ही तो है जो हमें सन्मार्ग दिखाकर सदाचारी बनाते हैं  l
यह एहसास ही तो है जो आत्मा को परमात्मा का साक्षात्कार कराते हैं  l
अगर यह एहसास ना होता तो मानव मानव ना होता l
बड़े बुजुर्गों का कहना  हैं " सांस है तो आस है, आस है तो एहसास है, एहसास है तो सब पास हैं l"



 (यह मेरी मौलिक और अप्रकाशित रचना है l)
 लोकेश्वरी कश्यप
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
16/10/2021

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)