महानायक अमिताभ

💐💐💐💐💐💐💐

 *महानायक अमिताभ बच्चन*  को समर्पित कविता 

*शीर्षक :-  महानायक* 

पिता से हौसला और सीख मिला " लहरों से डरकर नौका पर नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती "
यें सबक गांठ बांधकर जिसने हर चुनौती ली जीत l
तोड़ दी सारी "जंजीर "वो हैं हमारे अमित l


"खुदा गवाह" जिसकी मेहनत का,
वो  "मुक़ददर का सिकंदर "सब बोले l
इस उम्र में भी जो अपना लोहा मनवाने पे तुले,
वें हैं वही विजय जिनकी फ़िल्म हैं "शोले "l


असफलताओं की चुनौती को जिसने किया,
 हँस कर हर बार "अभिमान "से स्वीकार l
लोगो के दिलों पे छा गई "मोहब्बते ",
"दो बूँद जिंदगी की" जब किया प्रचार प्रसार  l


"शहंशाह " तुम, तुम्ही महानायक,
कोविड से भी जीत गए जंग l
इस उम्र में भी तुम्हारा हौसला देख, सारी दुनियाँ रह जाती हैं  दंग l


"गंगा, यमुना, सरस्वती " सी निश्छल हैं मुस्कान,
सबके दिलों पे करते हो तुम आज भी राज l
अपनी अटूट मेहनत और लगन से,
महानायक बन सबके बन गये तुम "सरताज " l





 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)