तेरी महिमा अपरम्पार है


 *शारदीय नवरात्र 2021*



*शीर्षक :- तेरी महिमा अपरंपार है*

 अंबे जगदंबे मैया तेरी महिमा अपरंपार है  l
 हम हैं तेरे बालक छोटे-छोटे तू तू करुणा की अवतार है l
जब जब धरती पर बढ़ता है पाप तो तु लेती अवतार है l
मुझे भी पार लगा दो मैया, मेरी नैया फंसी मझधार है l तेरी महिमा अपरंपार है........


 मुझे दे दे तेरी भक्ति, मैया तू तो शक्ति का अवतार है l
 तेरी भक्ति के बिना मैया, मेरा तो जीवन बेकार है l
 तेरी शरण में आए बिना मैया, मेरा कहां उद्धार है  l
 तूने अपनी शक्ति से मैया, मेरा किया सदा उपकार है  l तेरी महिमा अपरंपार है............



 तू ही है शैलपुत्री माता,तू ही है ब्रह्मचारिणी l
 माता तुम हो चंद्रघंटा,तुम ही हो कुष्मांडा कहलाती l
स्कन्दमाता भी नाम तुम्हारा,तुम ही हो कात्यायनी l
 काल की भी काल बन जाती मैया, तुम जब बनती कालरात्रि l तेरी महिमा अपरंपार है.......



 हे माता तुम हो शंभू प्रिया, तुम ही हो माता महागौरी  l
सभी सिद्धियों को देने वाली माता,तुम हो कल्याणी सिद्धीदात्री l
भव सागर से पार लगा दे हे मैया, मेरी ममतामयी भवानी l
 हे अंबे जगदंबे मैया,तेरी महिमा जगत ने सदा बखानी  l तेरी महिमा अपरंपार है.......

पुनः काली का रूप धर कर आ जाओ मैया महाकाली  l
हे मैया इस जगत में बढ़ रहा पाप का पुनः बोलबाला है  l
सुन लो पुकार,शेर पर सवार होके आओ मैया शेरावाली l
बोल तेरे सिवा मैया और कौन, इस जगत  को बचाने वाला है l तेरी महिमा अपरंपार है.....



 लोकेश्वरी कश्यप
 शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर जिला मुंगेली,छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)