पर्यायवाची पंखुड़ियाँ
🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚
इस अनोखे टी एल एम में पर्यायवाची शब्दों को लिखकर चिपकाया गया है. सभी पंखुड़ी पर कोई भी एक शब्द लिखा गया है. उस शब्द के नीचे वाली पंखुड़ियों में उस शब्द से संबंधित पर्यायवाची शब्द लिखे गए हैं. बच्चे पंखुड़ियों को उठा उठा कर देखते जाएंगे और पर्यायवाची शब्दों को पढ़ते और समझते जाएंगे. यह बिल्कुल वैसा ही अनुभव होगा जैसे बच्चे फूलों की पंखुड़ियों को उठाते देखते हैं. इसे कलरफुल पेपर से बनाया गया है और इसकी डिजाइन फूलों की पंखुड़ियों की तरह रखी गई है जो बच्चों को आकर्षित करती है. इसमें कम समय कम स्थान में बहुत सारे शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखे जा सकते हैं. प्रत्येक शब्द के पर्यायवाची शब्द छुपे हुए हैं यह उन को बच्चों को तभी दिखाई देंगे जब वह पंखुड़ियों को उलट-पुलट कर देखेंगे. यह गतिविधि बच्चों के लिए बहुत ही रोचक मन रंजक ज्ञानवर्धक और रहस्यमई है क्योंकि बिना पंखुड़ियों को पढ़ते भी ना उन्हें अगला शब्द अगला पर्यायवाची शब्द प्राप्त नहीं होगा अगले पन्ने पर अगली पंखुड़ी पर क्या लिखा है यह जानना समझना बच्चों के लिए रोमांचकारी लगता है.
🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚
1. टी एल एम का यह रंगीन गतिविधि बच्चों को अपनी और आकर्षित करती है.
2. बच्चों की उत्सुकता को बढ़ाती है और बनाए रखती हैं.
3. बच्चे जिज्ञासु बनते हैं.
4 रोचक और मजेदार एक्टिविटी है.
5. पूर्ण रूप से बाल केंद्रित है..
6.मनोरंजक है
7.बच्चों का ध्यान पूर्ण रूप से आकर्षित करने वाली है.
8. जब बच्चे खेल-खेल में सीखते हैं तो कक्षा में और स्कूल में उनकी उपस्थिति बढ़ने लगती है.
9. कक्षा संचालन में मदद मिलती है.
10. ज्ञानवर्धक है.
11. सुन निवेश नवाचार पर आधारित है जीरो इन्वेस्टमेंट से बनाया गया है.
12. इसे बनाना बहुत ही आसान है.
13. इसे देखकर बच्चे भी और भी ज्यादा शब्दों के पर्यायवाची शब्द ढूंढ कर लिखेंगे और बनाएंगे इस प्रकार से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होगा.
14. ऐसी बहुत सारी छोटे-छोटे पर्यायवाची शब्दों की पंखुड़ियां बनाकर कक्षा को ग्रुप में बैठकर इस गतिविधि को सा और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है.
15. बच्चे बहुत तेजी से और मजेदार तरीके से सीखते हैं.
16. बच्चे खेल-खेल में भयमुक्त वातावरण में अच्छे से सीख पाते हैं और समझ पाते हैं.
17.इसकी रंग बिरंगी पंखुड़ियां बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित करती है और इसमें लिखे शब्दों को जानने के लिए समझने के लिए बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं और जिज्ञासु बने रहते हैं.
18.बच्चों को पर्यायवाची शब्द सिखाना शिक्षक के लिए बहुत आसान हो जाता हैचुटकीयों का खेल बन जाता है.
🙏🙏🙏🙏🙏
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
Comments
Post a Comment