एक छोटा सा प्रयास

🙏क्योंकि अभी करो ना कॉल में स्कूलों में पढ़ाई ठप है. ऐसे में बच्चों और शिक्षा के पास ऑनलाइन क्लासी एकमात्र ऑप्शन नजर आता है. मैं पिछले साल से ऑनलाइन क्लास ले रही हूं. और मैंने इसमें एक नवाचार किया है. जैसे की हम बच्चों के साथ सेल्फी लेते हैं. जिससे कि हम सेल्फी विद सक्सेस कहते हैं. यह उन बच्चों के साथ सेल्फी विद सक्सेस लिया जाता है जो बच्चे क्लास में बेहतर परफॉर्म करते हैं उस दिन और अपना पूरा होमवर्क करते हैं. इसी तर्ज को ध्यान में रखते हुए मैंने ऑनलाइन क्लास में अपने इस नवाचार को उपयोग किया है. मैं एक बच्चे को रोज ऑनलाइन क्लास में स्टार ऑफ द डे सुनती हूं. जो बच्चे बहुत अच्छा से प्रश्नोत्तरी का जवाब देते हैं साथ ही बहुत अच्छा से पार्टिसिपेट करते हैं और दिए गए सभी होमवर्क को सही टाइम में पूरा करते हैं उन बच्चों को मैं स्टार ऑफ द डे चुनती हूं. और उस बच्चे का स्टार ऑफ द डे टाइटल के साथ अपने व्हाट्सएप स्टेटस में फोटो अपलोड करती हूं फोटो अपलोड करने के साथ-साथ उसे बधाई भी देती हूं. इससे शिक्षक और बच्चे सभी प्रभावित होते हैं साथ ही मेरे ऑनलाइन क्लास में पढ़ने वाले बच्चे भी  इससे बहुत ज्यादा खुश रहते हैं हर हर रोज उनका प्रदर्शन बेहतर और बेहतर होते जा रहा है. हर बच्चा स्टार ऑफ द डे बनने के लिए कड़ी मेहनत करता है और अपने होमवर्क ओ को सही टाइम पर पूरा करता है. इस प्रकार से स्टार ऑफ द डे चुनने का मेरा यह नवाचार सक्सेसफुल हो गया है. साथ ही जिन बच्चों को स्टार ऑफ द डे चुना जाता है वे पॉपुलर हो जाते हैं और सब की उन्हें तारीख मिलती है इससे उन्हें उत्साह उत्पन्न होता है.

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है