मजेदार खेल
🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚
यह एक अनूठा और मजेदार गेम हैं इसके माध्यम से बच्चे बहुत ही जल्दी और आसानी से संख्याओं को पढ़ना और बनाना सीखेंगे बच्चों को सम संख्या विषम संख्या छोटी से छोटी संख्या और बड़ी से बड़ी संख्या बनाने का अभ्यास इस गेम के माध्यम से खेले खेल में हो जाएगा.
यह बहुत मजेदार गेम है.
इस पि एल एम को शून्य निवेश नवाचार की टीम को ध्यान में रखकर बनाई हूं. इसके नियम बहुत ही आसान और सरल है जो की वीडियो में बताए गए हैं.
इसे बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने के लिए कागज, पुराने शादी या ग्रीटिंग्स के कार्ड, कैची स्केच कलर गोंद पुट्ठा इतनी चीजों की आवश्यकता पड़ी है.
यह गणित का TLM बहुत ही उपयोगी है. आप भी अपने बच्चों के लिए इसे जरूर बनाएं और इसका प्रयोग करके देखें कि बच्चे कितनी जल्दी विभिन्न प्रकार की सम संख्याओं से परिचित होते हैं. बच्चे खेल खेल में गणित की विभिन्न अवधारणाओं को संख्याओं को पढ़ना लिखना और पहचानना बनाना सीख जाते है.
🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚
1. बच्चे सम संख्या बनाना सीखेंगे.
2. विषम संख्या हम किन प्रकार से बना सकते हैं यह समझेंगे.
3. दी हुई संख्याओं से हम बड़ी से बड़ी संख्या कैसे बना सकते हैं यह समझेंगे.
4. दी हुई संख्याओं को किस प्रकार से जमाई की सबसे छोटी संख्या बन जाए यह समझेंगे.
5 एक साथ मिलकर इस गतिविधि को करने से आपसी तालमेल बनेगा सामाजिक गुण का विकास होगा और एक दूसरे की मदद करने का भी गुण विकसित होगा.
6. बच्चों की मानसिक शक्ति का विकास होगा.
7. खेल खेल में और रुचि पूर्ण शिक्षा.
8. संख्याओं के स्थानीय मान भी समझेंगे.
9. बाल केंद्रित गतिविधि पूर्ण कक्षा कक्षा का माहौल बनेगा.
10. कक्षा संचालन में शिक्षा की मदद.
11. बच्चों के रचनात्मक कौशल का विकास होगा.
12. खेल खेल में ही बच्चों का आकलन और मूल्यांकन करना शिक्षक के लिए आसान होगा.
13. संख्याओं की अवधारणा मजबूत होगी.
14. इस प्रकार की मजेदार गतिविधियों से शिक्षक और बच्चों के बीच समन्वय और अपनापन का भाव विकसित होगा.
15. भयमुक्त वातावरण में सीख गतिविधि करने से बच्चों की रुचि बढ़ेगी.
16. बच्चे हंसी खुशी साला रोज आएंगे उनकी उपस्थिति बढ़ जाएगी.
🙏🙏🙏🙏🙏
लोकेश्वरी कश्यप जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
Comments
Post a Comment