स्थानीयमान
🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚
इस TLM में अरब तक की संख्याओं का पॉकेट बनाया गया है जिसमें कि सभी में जीरो से लेकर 9 तक के अंक अंकित किए गए हैं. इसका उपयोग हम कक्षा के अनुसार और बच्चे के सीखने के
स्तर के अनुसार करेंगे. जैसे अगर बच्चा पकड़े तक की संख्याओं को पढ़ना सीख रहा हो तो उसके साथ हमसे करें तक की संख्याएं बनाना सीखेंगे. पॉकेट में रखे हुए अलग-अलग कार्ड जो कि 0 से 9 तक के अंक के हैं उनको को अदल बदल कर हम नहीं नहीं संख्याएं बनाना बच्चों को एक बार बता देंगे उसके बाद बच्चे स्वयं से इसे एक्टिविटी को कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से इस एक्टिविटी को बच्चे स्वयं भी खुद से अकेले कर सकते हैं या फिर वह दो कि समूह में या फिर तीन और चार के समूह ने भी इस गतिविधि को कर सकते हैं. बड़ी क्लास के बच्चे और बड़ी संख्याओं को ले सकते हैं हजार तक 10000 तक किया इसमें अरब तक की संख्याएं अंकित की गई है. बच्चों को इस पि एल में काम करना गतिविधि करना आसान हो इसके लिए इसमें अरब तक की संख्याओं को हिंदी में लिख भी दिया गया है पॉकेट के ऊपर नाम अंकित किए गए हैं ताकि बच्चों को संख्याओं को पढ़ने में आसानी हो और वे इस गतिविधि को बहुत अच्छे तरीके से समझ कर खुद से भी कर सके.
कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं.
1. जैसे यदि बच्चे को 490 संख्या बनानी है तो वहीं कई के स्थान पर कार्ड से जीरो संख्या को छांट कर रखेगा दहाई में वाहनों की संख्या को छांट कर रखेगा और सेक्टर 11 पॉकेट में वह चार की संख्या को छांट कर रखेगा इस तरह से बच्चे को अंकों की पहचान के साथ-साथ शब्द बनने वाली संख्याओं की भी पहचान होगी और वह आसानी से 490 बना सकता है. इसी प्रकार से बच्चा अन्य कार्ड का इस्तेमाल करके अलग-अलग शब्द बनाएगा.
🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚
1. खेल खेल में बच्चे स्थानी मान से संख्या बनाना सीखेंगे.
2. मजेदार तरीके से सीखेंगे.
3. इसके माध्यम से बच्चे अकेला भी संख्याओं को पढ़ना सीख सकता है.
4. गणित के प्रति बच्चों का भय दूर होगा.
5. कक्षा संचालन में मदद मिलेगी.
6. कक्षा मैं बच्चे रुचिकर और आनंददायक माहौल में सीख पाएंगे.
7. कौन सा बच्चा कितना तक कि हमको को आसानी से पढ़ और लिख और समझ सकता है इसकी पहचान करना शिक्षक के लिए बहुत ही आसान हो जाएगा.
8. बच्चे खेल-खेल में खुद से और दूसरों की मदद से भी पढ़ना सीख एंगे.
9. बच्चे जब इसमें से संख्याओं को पढ़ पाएंगे तो उनके अंदर आत्मविश्वास का भाव पैदा होगा.
10. बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास होगा जब वह इस TLM के साथ काम करेंगे तो उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी कि वह भी कुछ ऐसे ही सरल सरल से खेल सोचे और उसको बनाएं.
11. बच्चे खुशनुमा माहौल में सीखते हैं तो उनकी उपस्थिति भी कक्षा में निश्चित तौर पर बढ़ती है.
12.इस TLM बच्चे अंकों और शब्दों दोनों में काम कर पाएंगे.
13. संख्याओं को शब्दों और अंकों दोनों में लिखना और पढ़ना सीखते हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़)
Comments
Post a Comment