लर्निंग आउट कम्स की आवश्यकता क्यों
👉यह दस्तावेज क्यों /लर्निंग आउटकम क्यों?
क्योंकि यह :-
1: सभी के लिए शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए।
2: बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए।
3: शत-प्रतिशत बच्चों को सीखने के मूलभूत अवसर उपलब्ध कराने के लिए।
4: वैश्विक नागरिक बनाने के लिए।
5: सीखने की प्रक्रिया में बच्चों की उपलब्धि मापने के लिए।
6: असर और नास के विद्यार्थियों के बुनियादी कौशलों की उपलब्धि के व्यापक असमानता को दूर करने के लिए।
7: बच्चों के सीखने के स्तर और अपेक्षित स्तर को समान करने के लिए।
8: नियमित आकलन करने के लिए।
9: सीखने के प्रतिफलों के मूल्यांकन के माध्यम से अभिभावक व समुदाय से गुणवत्ता पर सतर्क रहने के लिए।
10: व्यवस्था पर सुधार में उचित कदम उठाने के लिए।
11: शिक्षकों में विद्यार्थियों के किस प्रकार के सीखने की आवश्यकता और उसे मापने के लिए।
12: पाठ्य सामग्री की विभिन्नताओं तथा पढ़ाने के विभिन्न सिद्धांतों को ध्यान में रखने के लिए।
13: प्रत्येक कक्षा के सीखने के प्रतिफल के आधार पर शिक्षकों के साथ साथ माता-पिता, एस एम सी, एवं शिक्षा अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के प्रति सतर्क और जिम्मेदार बनाने के लिए।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👉लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
Comments
Post a Comment