अनोखी मशीन

🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚

घटाने की अनोखी मशीन


बच्चे प्रत्यक्ष रूप से इस TLM में गतिविधि करेंगे. इसमें तीन डिब्बे बनाए गए हैं. पहले में जो संख्या लेनी है उसकी पर्ची रखेंगे. उसी डिब्बे में हम डंडियों को गिन कर डालेंगे जितनी हमने पर्ची में लिखा है उतना. उसके बाद बीच वाले डिब्बे में जो भी अंक लिखा होगा पहले डिब्बे से स्ट्रॉ निकाल कर दूसरे डिब्बे में डालेंगे जितनी संख्या को घटाना है उतनी को गिन कर दूसरे डिब्बे में डालेंगे. जब हम उस में डालेंगे तो वह वहां से हट जाएंगी. इसके बाद हम तीसरे डिब्बे में जो बाकी बची डांडिया रहेंगी उसको रखेंगे गिन गिन कर. और गिरने के बाद जितने अंक बनेंगे उतने अंक कि हम ऊपर थी उस तीसरे डिब्बे में रखेंगे.

 इस गतिविधि के माध्यम से बच्चे सरल - और हासिल वाले - को तीली बंडल के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से सीख जाएंगे. आप चाहे तो तीली मंडल के स्थान पर नकली नोटों को भी एक-एक के नोट को रखकर इस गतिविधि को  कर सकते हैं


1. खेल खेल में  घटाना सीखेंगे.
2.  कक्षा कक्ष बाल केंद्रित और रुचि पूर्ण बनेगा.
3. सीखने सिखाने का अनुकूल माहौल का निर्माण होगा.
4. भयमुक्त वातावरण बनेगा.
5. बच्चे प्रत्यक्ष रूप से करके देखेंगे.
6. बच्चों की जिज्ञासा बढ़ेगी.
7. इसके माध्यम से बच्चे हासिल वाले सवाल को भी आसानी से कर सकते हैं.
8. बच्चा इसे अकेले भी कर सकता है और समूह में भी कर सकता है.
9.  घटाने की अवधारणा स्पष्ट हो जाएगी.
10. हासिल वाले घटाने में भी बच्चे गलती नहीं करेंगे.
11. इसके माध्यम से बच्चे का अवलोकन मूल्यांकन और निरीक्षण आकलन शिक्षक बहुत अच्छे से और आसानी से कर सकता है.
12. बच्चे प्रेरित होंगे सीखने के लिए.
13.  बच्चे भी कुछ रचनात्मक और क्रिएटिव करने के लिए प्रेरित होंगे.
14. बच्चों में भी क्रिटिकल थिंकिंग और क्रिएटिव थिंकिंग का विकास होगा.
15. जब बच्चे रूचि पूर्ण माहौल में खेल खेलने सीखेंगे तो उन्हें स्कूल आना अच्छा लगेगा और स्कूल में उनकी उपस्थिति निश्चित तौर पर बढ़ती है.
16.  आनंददाई वातावरण का निर्माण.
17. कम समय में बच्चों का गुणात्मक विकास होता है.
18. बच्चे में आत्मविश्वास का भाव पैदा होता है.
19.  यह अविस्मरणीय प्रयोग होते हैं बच्चों के लिए.
20. लर्निंग आउटकम्स बेहतरीन प्राप्त होते हैं.
21. शिक्षक की अनुपस्थित में भी बच्चे की सिखने की गति बढ़ती रहती है.
22. शुरू से इस t.l.m. का उपयोग करने से उपचारात्मक शिक्षण की कभी आवश्यकता नहीं पड़ती है


🙏🙏🙏🙏👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻

 लोकेश्वरी कश्यप जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़)

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है