ज्ञान रचनावाद
श्रीमती लोकेश्वरी कश्यप
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
📌1. स्व पहल:-
स्व पहल का वास्तविक अर्थ क्या है?
स्व पहल को भी 2 भागो में बांटकर स्पष्ट किया.
1. स्वयं में बिना बदलाव किए जो काम कर सकते हैं.
2. स्वयं में कुछ बदलाव करके स्व पहल कर सकते हैं.
किसी और पर दोष लगाने से बचना चाहिए. हमें जो जिम्मेदारी जहां से हैं जिस भी अवस्था में मिली हैं हमें उसे स्वीकार करना चाहिए. उसे अपनी जिम्मेदारी समझ कर उस पर स्व पहल करके उस जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निभाना चाहिए. इसी से हमारी समस्याएं सुलझती जाएंगी.
कई बार हम काफी उत्साह पूर्वक काम करने के बावजूद भी असफल हो जाते हैं. ऐसा क्यों होता है? इस पर आप सभी अपने विचार अवश्य हमसे शझा करें. 🙏
🙏धन्यवाद 😊🙏
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़)
Comments
Post a Comment