कितनी है बच्चों के अंदर क्षमता 🤔
👉*बच्चों की क्षमताओं की सूची*😊
बच्चों के अंदर क्या-क्या कार्य करने की क्षमता होती है:-
~पहली क्षमता बच्चा पांचों ज्ञानेंद्रियों से ज्ञान ग्रहण कर सकता है।
~दूसरी क्षमता बच्चों में सोचने और समझने की क्षमता।
~सभी की संस्कृतियों का सम्मान करने की क्षमता।
~निर्देश मानने की क्षमता और निर्देश देने की क्षमता भी बच्चों में होती है।उदाहरण :-बच्चे किस प्रकार से खेल खेलते हैं एवं मैदान में निर्देश देते हैं।
~मार्गदर्शन प्रदान करने एवं प्राप्त करने की क्षमता।
~बालक खुद समझ भी सकता है और दूसरों को समझा भी सकता है।
~वह प्रश्न कर सकता है उत्तर ही दे सकता है चित्र भी बना सकता है।
~सिखाने वाला हो तो संगीत भी सीख सकता है एवं शारीरिक श्रम भी करने में सक्षम होता है।
~बालक मैं स्वयं सीखने की क्षमता है और दूसरों को सिखाने की भी क्षमता है।
~अकेले रहने की भी और समूह में रहने की भी क्षमता है।
~बालक में किताबों से भी पढ़ने से की क्षमता है एवं अन्य सामग्रियों जैसे यूट्यूब से भी पढ़ने की ताकत उसमें है।
~विश्लेषण करने की क्षमता रखने लिखने की क्षमता एवं खेल खेलने की क्षमता भी उसमें निहित है।
~तर्क करने ,
~वाद-विवाद करने,
~सर्वे कर डाटा कलेक्शन करने,
~लोगों को आदर व सम्मान देने,
~नेतृत्व करने,
~शोध करने ,
~विश्लेषण करने,
~निर्णय लेने की क्षमता,
~कलाकारी करने की क्षमता,
~अनुकरण करने,
~प्रबंधन करने,
~संवाद कौशल की क्षमता,
~कल्पना करने,
~प्रोजेक्ट वर्क करने ,
~स्वावलंबी बनने,
~अभिव्यक्ति की क्षमता,
~आत्म विश्लेषण करने की क्षमता ,
~अवलोकन करने ,
~झगड़ा सुलझाने,
~योजना बनाने ,
~चैलेंज स्वीकार करने,
~जिम्मेदारी लेने ,
पारिवारिक पहचान की क्षमता,
~स्वाध्याय की क्षमता ,
~आत्मनिर्भर बनने,
~ निडर होने,
~बातें बनाने ,
~वैज्ञानिक खोज करने ,
~सच बोलने की क्षमता,
~चैलेंज देने और चैलेंज लेने की क्षमता,
~तकनीकी शोध की क्षमता,
~स्वीकारने की क्षमता,
~चैलेंज पूरा करने ,
~सृजन करने,
~नया कार्य करने,
~आत्म विश्वासी होने,
~व्यक्तित्व विकास की क्षमता,
~टीम निर्माण करने ,
~खेल-खेल में समाज को परखने और बदलने की क्षमता,
~गहन सोच की क्षमता ,
~ज्ञान निर्माण की क्षमता ,
~अनेक भाषा सीखने की क्षमता ,
~चिंतन मनन,
~सामाजिक सहभागिता और
~ जिज्ञासा करने की क्षमता आदि.
🙏🙏🙏🙏🙏👍🏻
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
Comments
Post a Comment