संक्रियाओं का लूडो

🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚

 https://youtu.be/6RlwcqP5-pM


🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚

1. बच्चे खेल-खेल में जोड़ना घटाना गुणा भाग क्रियाओं को सीखेंगे.
2. खेल खेल में सीखे गए संक्रियाओं का रिवीजन होगा.
3. खेल खेल में पढ़ाई.
4.  मनोरंजन.
5. शिक्षक के द्वारा बच्चों का मूल्यांकन. आसान होगा.
6. बच्चे को कहां पर परेशानी हो रही है यह शिक्षक आसानी से पता कर सकता है.
7. बच्चा कौन सी संक्रिया में बार बार गलती कर रहा है इसकी पहचान कर शिक्षक उसका उपचारात्मक शिक्षण कर सकते हैं.
8.  बच्चों का मानसिक विकास होगा.
9. खेल खेल में सीखना सिखाना.
10. बच्चों में 21 वि सदी के कौशल का विकास

🦢🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🦚

बच्चे डांस देखेंगे जो भी अंक आएगा उसमें बच्चों की गोटी खुल जाएगी. डाइट पर जो भी अंक आए उतने घर आगे बच्चे की गोटी पहुंचेगी. पर शर्त यह है कि जहां पर गोटी पहुंची है उसमें जो भी संक्रिया लिखी हो उसे बच्चा अपनी कॉपी में हल करेगा और उसका सही आंसर बताएगा आंसर बताने के बाद पेपर को पलट कर देखेंगे जहां गोठियाना है अगर नंबर नहीं है उसके आंसर सही है तब उसकी गोटी वहां पर आएगी अन्यथा जहां पर से उसने चलना शुरू किया था अपने पुराने जगह पर वापस चले जाएगी. यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक कि कोई बच्चा पूरी तरह से इस गेम को जीत नहीं लेगा. जो भी बच्चा इन सभी संघ क्रियाओं को करते हुए अपने एन्ड गेम तक आएगा वह विनर होगा.
 इसमें कोई भी बच्चा किसी की भी गोटी को नहीं मार सकता.
 गेम को खेलते समय सभी बच्चे पेपर और बैग लेकर बैठे ताकि वे अपने उनके पास आए हुए सवालों को हल करते चले.
 एक साथ दो से 4 बच्चे इस गेम को खेल सकते हैं.


🙏🙏🙏🙏🙏🙏


 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)