पेपर क्राफ्ट

पेपर क्राफ्ट

पेपर क्राफ्ट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बच्चे बहुत कुछ कलात्मक अभिरुचि को अपनी जागृत कर सकते हैं वैसे भी बच्चों को पेपर से खेलना बहुत पसंद होता है इसके माध्यम से बच्चों की उंगलियों का सही संचालन होता है उनकी कलात्मक कौशल का विकास होता है और उनके रचनात्मकता का विकास होता है बच्चों में जीवन कौशल विकसित होता है उन्हें उनके अंदर सहयोग सामंजस्य और टीम भावना विकसित होती है एवं 21वीं सदी का प्रशन के कौशल का विकास होगा पेपर क्राफ्ट मात्र एक खेल खिलौना नहीं होता है यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत मजेदार और कारगर एक्टिविटी माना गया है पेपर क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों की उंगलियों आंखों और मस्तिष्क का बेजोड़ समन्वय स्थापित होता है जो उनके मानसिक विकास और शारीरिक विकास एवं सामंजस्य के लिए बहुत ही बेहतर होता है अतः मैंने पेपर क्राफ्ट को बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास एवं सामंजस्य के लिए उनकी कल्पनाशीलता के लिए उपयोग किया है मेरी कक्षा में मैं बच्चों को बीच-बीच में कई बार लगभग सप्ताह में 2 दिन पेपर क्राफ्ट के माध्यम से खेलने और कुछ नया करने का अवसर प्रदान करती हूं इससे बच्चे बहुत इंजॉय करते हैं.

🙏🙏🙏🙏🙏


 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)