Posts

Showing posts from December, 2023

युवा है देश की ताकत

💐शीर्षक - युवा है देश की ताकत  लाइक, शेयर, कमेंट, फॉलोअर के जाल में, आज का युवा अपने कर्तव्य पथ से चूक रहा l टिक- टॉक, रिल्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर, उलझकर अपनी शक्ति को क्यों भूल रहा l हे युवा खुद को कर लो संयमित तुम जरा, करो तुम हर कार्य का समय निर्धारित l सही समय पर सदा अपना हर काम करो l समय है सबसे अनमोल रतन यह समझो, इसे ना तुम आडम्बरों में घिर बर्बाद करो l तुमसे ही तो है भारत में बड़ी युवा शक्ति, अपना महत्व समझो कल्याण पथ पर बढ़ो l लाख तुम्हें कोई बहकाये,कर्तव्य पथ से डिगाये, अक्ल से काम करो चने के झाड में न चढ़ो l सोशल मिडिया,चोरी, नशे, झूठ, बेईमानी, ऐ है जोंक और दिमाक इनसे सदा  बचके रहो l हमारी युवा शक्ति देख दुनियाँ सारी  जलती है l इसे खोखला करन,हजारों तरह षड्यंत्र रचती है l वसुधैव कुटुंबकम का भाव दिल में बनाये रखना, सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गर्व से कहना l हम युवा देश की ताकत बने दुश्मनों की आफत, सदा नेक नीयत से काम कर हमें है आगे बढ़ना l लोकेश्वरी कश्यप जिला -मुंगेली छत्तीसगढ़ 21/12/2023

अयोध्या सा नगर हो रघुकुल सा हो घराना

💐शीर्षक - अयोध्या सा नगर हो रघुकुल सा हो घराना अयोध्या सा नगर हो,रघुकुल सा हो घराना  l जहां श्री राम जी का बीता था बचपन सुहाना  l हर जन का मन चाहे उस अयोध्या में बस जाना l जहां गूंजे दिन रात सीताराम के नाम का तराना l राम के नाम का जो जन मधुरस  पी लेता l बन जाता है सदा के लिए राम का दीवाना l अयोध्या के कण - कण नें धरा राम का बना  यहाँ गुंजे सदा राघव के शौर्य,आदर्श का तराना  l जो चाहो सीखे हर बच्चा राम सी मर्यादा निभाना l तो राम का चरित्र जीवन से कभी ना भुलाना l अगर तुम चाहो तन मन की बुराइयों को हराना l तो मन को श्री सीताराम जी के चरणों में लगाना l ओ रे मनवा तू व्यर्थ में खुद को न भटकना l लौ जला के राम नाम की बन जा तू परवाना  l पवित्र रख भाव,भक्ति भाव से राम को बुलाना l सब कुछ छोड़ राम की शरण में सबको है जाना l ए सखियों जरा ढोल,झांझ, मजीरा तो बजाना l मुझे है राम नाम का भजन सबको सुनाना  l राम नाम की है गूंज,दिलों में सबके गुंजना l जरा भाव से सीताराम का जयकारा तो लगाना l लोकेश्वरी कश्यप जिला -मुंगेली छत्तीसगढ़ 21/12/2023