ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल
💐शीर्षक -ऑनलाइन गेम्स& हमारे आइडियल आज का युग सोशल मीडिया का युग है l अगर यह कहा जाए तो किसी प्रकार की अतिशयोक्ति नहीं होगी l आज के युग में सोशल मीडिया मनोरंजन से ज्यादा जरूरत बनती जा रही है l हर वर्ग, गांव से लेकर शहर, अमीर गरीब आज हर किसी के हाथ में एंड्राइड मोबाइल है l एंड्राइड मोबाइल है तो नेट भी होता ही है l नेट है तो उस पर प्रतिदिन मिलने वाला एक से लेकर 2 जीबी का डाटा खत्म करना भी जरूरी समझा जाता है l वर्तमान समय में हम देख रहे हैं कि ऑनलाइन गेम कि जैसे बाढ़ सी आ गई है l हर कोई ऑनलाइन गेम खेलने में व्यस्त है l लोग पास पास में बैठ कर भी किसी के पास नहीं होते l हर मोबाइल में दो से तीन ऑनलाइन गेम डाउनलोड होते ही हैं l इन गेम्स को खेलने वाले लोगो के लिए सोने पर सुहागा तो तब हो जाता है जब इन गेमिंग एप्स को डाउनलोड करने के लिए उन्हें कैशबैक मिलता है l इसके बाद ऑनलाइन गेम खेलने पर हजारों लाखों रुपय जीतने की उम्मीद बन जाती है l गेम खेलने वाला व्यक्ति हो सकता है कुछ जीत भी जाता है l हो सकता है वह हर बार ही कुछ न कुछ जीतता हो l वाह क्या बात है आम के आम और गुठलियों क...