विज्ञापन
💐आलेख विज्ञापन विज्ञापन अर्थात प्रचार प्रसार का एक तरीका l जो दृश्य,श्रव्य और पठन सभी रूपों में हमारे सामने आता है l आज के युग को अगर हम विज्ञापन का युग कहे तो यह अतिशयोक्ति न होगी l अखबार से लेकर पत्र-पत्रिकाओं,रेडियो से लेकर टेलीविजन,टेलीविजन से लेकर मोबाइल तक जहां तक हमारी नजर जाती है l यहां तक कि घरों की दीवारों पर खंभों पर जहां कहीं भी हम देखें हमें विज्ञापन ही विज्ञापन नजर आते हैं l इनकी भी कई वैरायटी है l कहीं गुमशुदा विज्ञापन, कहीं शादी के लिए वर वधू का विज्ञापन, कहीं प्रॉपर्टी लेनदेन का विज्ञापन, पुस्तकों का विज्ञापन, प्रदर्शनी यों का विज्ञापन, डॉक्टर- वैद्य, नीम- हकीम, ऐसी दुनिया में कौन सी चीज है जो वर्तमान में विज्ञापन का विषय नहीं है l इस तरह से हम जहां कहीं भी देखते हैं जाने अनजाने में किसी ने किसी चीज का विज्ञापन देखते सुनते और करते हैं l इसीलिए यदि हम आज के वर्तमान युग को विज्ञापन का युग कहे तो यह अतिशयोक्ति न होगी l विज्ञापन ही है जिसकी वजह से चीजों का प्रचार-प्रसार बहुत तेजी से हो पाता है l इसने हमारी जिंदगी...